वाराणसी से: वंदना पाण्डे
भारत की अवनि लखेड़ा ने सोमवार को टोक्यो पैरालंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए गोल्ड पर निशाना लगाया. अवनि ने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने चीन की झांग कुइपिंग (248.9 अंक) को पीछे छोड़ा. यूक्रेन की इरियाना शेतनिक (227.5) ने कांस्य पदक जीता.
• ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला बनने के बाद 19 वर्षीय एथलीट का इतिहास की किताबों में नाम दर्ज है।
#goldaden गर्ल
Contact This News Publisher