कोरोना महामारी के बेहतर होते हालात के बीच कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल भी आज से खोल दिये गये है । इसके लिए बैसिक शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के आदेश जारी किए हैं। कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी निर्यत्रण हासिल कर चुकी यूपी सरकार ने पहले 16 अगस्त से कक्षा नौ से 12 तक और फिर 24 अगस्त से कक्षा छह से आठवीं तक के सभी स्कूल खोलने का फैसला लिया था। अब सरकार ने कक्षा एक से पाचवीं तक के सर्भी जूनियर हाईस्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। बुधवार को यह स्कूल खबोले जाएंगे। इस दौरान स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना
I
पड़ेगा। कोविड-19 की वजह से स्कृलों में 50-50 फीसद विद्यार्थी आएंगे, ताकि उनके बीच शारीरिक दूरी बनी रहे। शिक्षा विभाग ने अभी सिर्फ कक्षा छह से आठवीं तक के स्कुलों को खोलने का फैसला लिया है। बच्चे स्कूल अभिभावकों की अनुमति के बाद ही आ सकेंगे। फैसला लिया गया है कि स्कृल में असेंबली नहीं होगी और इंटरवल के दौरान क्षा में ही लंच सैनिटाइज किए जाने से विद्यार्थियों की
करना होगा। माध्यमिक कालेजों में छुट्टी रहेगी। कालेज खुलने व पाली पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक पढ़ाई खत्म होने पर कक्षाएं सैनिटाइज की होगी। शनिवार को कालेज परिसर
जाएंगी।