कासगंज । केनरा बैंक की कार्यपालक निदेशक सुश्री ए0 मनीमेखलई के कर कमलों द्वारा कासगंज के ग्राम भिटौना में केनरा बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान-आरसेटी, के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। इस भवन का निर्माण केनरा बैंक द्वारां सरकार के सहयोग से किया गया है। भवन में उद्यमिता प्रशिक्षण हेतु सुसज्जित कक्ष, कार्यशालायें, छात्रावास, कैंटीन सहित समस्त सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं। इस संस्थान के द्वारा बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को रोजगार से सम्बन्धित प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के लिये प्रोत्साहित किया जाता है।
केनरा बैंक की कार्यपालक निदेशक सुश्री ए0 मनीमेखलई ने बताया कि केनरा बैंक देश की एक अग्रणी बैंक है। केनरा बैंक की सारी योजनायें नागरिकों की वित्तीय आवश्यकता के अनुसार बनाई जाती हैं। दिसम्बर 2020 तक बैंक का कुल बिजनेस 1640582 करोड़ रहा। जिसमें कुल जमा राशि 973021 करोड़ तथा कुल ऋण 66751 करोड़ तथा इस तिमाही में बैंक का नेट प्रोफिट रू0 696 करोड़ रहा। केनरा बैंक की देश भर में कुल 10491 शाखायें एवं 12973 एटीएम तथा अंचल कार्यालय आगरा में है।
एलडीएम कासगंज महेश प्रकाश ने बताया कि यह नवनिर्माण जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के व्यक्तिगत रूचि लेने तथा सहयोग से ही संभव हो सका है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केनरा बैंक मुख्यालय के महाप्रबन्धक एम0 परम शिवम, आगरा अंचल के महाप्रबन्धक वासुदेव, क्षेत्रीय कार्यालय के सहा0महाप्रबन्धक सूरज जायसवाल, मण्डल प्रबन्धक संजीव कृष्ण सिंह, आरसेटी निदेशक विनय कुमार तथा केनरा बैंक के अन्य वरिष्ठ प्रबन्धक, अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
————