यूपी (मऊ) : उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद की पुलिस ने विगत 25 जून को पिंटू राजभर की हुई हत्या का खुलासा कर दिया । अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि घोसी पुलिस एवं एस ओ जी व सर्विलांस की टीम को मुखबीर की सूचना पर हत्या में शामिल लालू यादव को घोसी थाना क्षेत्र के पिवाताल मोड़ से गिरफ्तार किया है । लालू यादव के साथ दो अन्य लोग भी हत्या में शामिल थे जिसमें से रविन्द्र यादव पहले ही न्यायालय में सरेंडर कर दिया था लेकिन आशुतोष ओझा अभी भी पुलिस के गिरफ्त से फरार है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि आशुतोष ओझा ने अपने भाई को विदेश भेजने के लिए पिंटू राजभर को 85 हज़ार रुपए दिए थे । आशुतोष ओझा 24 जून को पिंटू राजभर से पैसे मांगने गया था लेकिन पिंटू ने पैसे देने से मना कर दिया । जिसके बाद अगले दिन 25 जून को आशुतोष ओझा ने लालू यादव एवं रविन्द्र यादव के साथ मिलकर पिंटू राजभर के दुकान में घुसकर उसकी हत्या कर दी , और फरार हो गए । हत्या के कुछ दिन बाद रविन्द्र यादव न्यायालय में सरेंडर कर दिया । वहीं आशुतोष ओझा प्रदेश से बाहर भाग गया । पुलिस ने मुखबीर की मदत से आज लालू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।