जनपद कासगंज में आज दिनांक 17/02/2021 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 28 वें दिन एआर टी ओ राजेश राजपूत एवं टी आई श्री गणेश सिंह चौहान की उपस्थित में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, कासगंज में ट्रक,बस, ओटो, टेक्सी मालिकों के चालकों को बीमा कंपनी के सहयोग से सड़क सुरक्षा में वाहन वीमा सम्बंधित विषयक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया l बीमा कंपनी के सहायकों द्वारा बीमा विषयक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी l और बताया गया कि कोई भी वाहन स्वामी बिना बीमा के अपने वाहन को मार्ग पर संचालित ना करें एवं यदि वाहन की फिटनेस वाहन के परमिट की वैधता समाप्त है, तो वाहन स्वामी को वाहन बीमा का लाभ नहीं मिलेगा इसके अतिरिक्त एआरटीओ राजेश राजपूत ने रोडवेज बस स्टैंड पर रोडवेज चालकों परिचालकों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से यह निर्देश दिए हैं कि वह अपने वाहन कुमार पर ले जाने से पूर्व इंडिकेटर बैकलाइट बाय पर दशक पीछे लाल साइड में पीला आगे की तरफ सफेद रंग की रेडियम पट्टी लगवा कर ही मार्ग पर संचालित करें एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें l जिससे कि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके l शादी कोविड-19 के संबंध में चालकों परिचालकों एवं यात्रियों को ऑडियो वीडियो क्लिप के द्वारा सड़क सुरक्षा एवं कोविड-19 के संबंध में जागरूक किया गया सड़क सुरक्षा के नियमों से संबंधित पंपलेट एवं बुकलेट वितरित कराए गए उक्त संयुक्त टीम द्वारा जो लोग हेलमेट तथा मोटरसाइकिल पर तीन सवारियों को लेकर यात्रा कर रहे थे उनके विरुद्ध विभिन्न चौराहों पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए कुल 45 वाहनों के चालान भी काटे गए एवं रोडवेज कलर में रंगी हुई एक बस को भी सीज किया गया l
Contact This News Publisher