इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितम्बर तक करवा सकते है पंजीयन
बिलासपुर 06 सितम्बर 2021। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी में 11 सितम्बर 2021 से 10 अक्टूबर 2021 तक 30 दिवसीय कम्प्यूटर टैली प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु ग्रामीण क्षेत्र के बी.पी.एल कार्ड धारक हितग्राही, उक्त प्रशिक्षण हेतु महिला एवं बालिका अपना मनरेगा जॉबकार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास, आयु 18 से 45 वर्ष एवं 5 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी में आवेदन कर सकते है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीयन 10 सितम्बर तक करावाना अनिवार्य है। प्रशिक्षण 11 सितम्बर 2021 प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। इस संबंध में इन नंबरों पर 9131741470, 7477033935, 9617568368 संपर्क किया जा सकता है।