जनपद कासगंज में आज कोरोना से बचाव के लिए 1302 फ़्रंट लाइन वर्कर्स ने गुरुवार को कोविड का टीका लगवाया । नौ केंद्रों पर 13 तेरह सत्र बनाकर टीकाकरण का आयोजन किया गया । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने भी कोविड टीकाकरण कराया । उनके साथ पूरे विकास भवन के स्टाफ ने भी अपना टीकाकरण कराया ।गुरुवार को सयुंक्त जिला चिकित्सालय मामो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अशोकनगर, बिरला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों, पटियाली, साहबर, गंजडुंडवारा, अमापुर,सिढ़पुरा के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। इसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स ने अपना टीकाकरण कराया।मुख्य चिकित्सा डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जनपद में गुरुवार को नौ केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। सभी का तय गाइड लाइन के अनुसार टीकाकरण किया गया। प्रत्येक सत्र स्थल पर में प्रतिरक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष बनाया गया। टीकाकरण के बाद भी तीस मिनट तक विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया।ख्य विकास अधिकारी तेज़ प्रताप मिश्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों पर कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई भी परेशानी नहीं हुई। वह वे गर्व महसूस कर रहे हैं है कि उनको कोरोना का टीका लगा है। उन्होंने सभी से अपील की कि टीकाकरण ज़रूर कराएं और देश को सुरक्षित बनाएं |स्टेनो प्रमोद कुमार ने भी सोरों के सामुदायिक केंद्र पर टीका लगवाया। उन्हें भी कोई परेशानी नहीं हुई है बस टीका लगने वाली जगह पर थोड़ा दर्द हुआ। उन्होंने कहा सभी अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका ज़रूर लगवाएं l |सहावर के अधिशाषी अधिकारी प्रमोद कुमार ने कोरोना का टीका लगवाने के बाद बताया कि उनको कोरोना का पहला टीका लगा है, उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियों से न डरें अपनी बारी आने पर टीकाकरण ज़रूर कराएं।पटियाली कांस्टेबल प्रदीप ने टीका लगवाने के बाद बताया य कि कोरोना की पहली डोज़ लगवाने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है। वह वे बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजुश सिंह ने बताया कि जिले में नौ केंद्रों पर 13 बूथों पर में कुल 1302 लोगों का टीकाकरण किया जाना था। इस प्रकार कुल 2113लोगों का टीकाकरण किया जाना था। जिसमें से 1302लोगों का टीकाकरण किया गया l
डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ की टीम ने भी संभाला मोर्चा
जनपद मे डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ की टीम के डीएमसी अनुराग दीक्षित व शकील हुसैन राहुल व बीएमसी मुहम्मद रिज़वान व बीएमसी लईक अहमद अपनी पर ड्यूटी रहे! वह जिसमें पंजीकरण कक्ष से लेकर टीकाकरण और ऑब्जरवेशन कक्ष में लोगों की मदद में जुटे रहे ।टीका लगवाने आए हेल्थ वर्करों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए वह पूरे समय उनके साथ रहे । इस टीकाकरण सत्र मे फील्ड मॉनिटर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Contact This News Publisher