रायबरेली-सतांव-रायबरेली जिले के गुरबक्श गंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहड़ा के पूरे हुल्ला गांव में एक गरीब परिवार के घर बिजली का केबिल बना मौत का सामान,जिससे पत्नी के बताने बचाने के चक्कर में पति के साथ पत्नी दोनों की हुई मौत,गांव के कुछ गणमान्य व्यक्तियों ने मौके की नजाकत को समझ कर तत्काल दोनों को लेकर सी एच सी जतुवा टप्पा हॉस्पिटल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के गुरबक्श गंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहड़ा के पूरे हुल्ला पुर में रामनाथ लोधी उम्र लगभग 58 वर्ष अपने घर में बैठे थे तभी उनकी पत्नी राम रानी उम्र लगभग 55 वर्ष भीगे कपड़ों को फैला रही थी।तभी अचानक घर में विद्युत करेंन्ट प्रवाहित होने लगा।अचानक रामरानी कांपने लगी, आश्चर्यचकित होकर लोग देखने लगे तभी पति रामनाथ ने अपनी पत्नी को पकड़ने का प्रयास किया तो करेन्ट ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। सबसे बड़ा सवाल यहां उठता है कि जब गुरबक्श गंज विद्युत उपकेंद्र पर ग्राम प्रधान द्वारा सूचना दी गई तो अवर अभियंता महोदय पहले पूरी घटना की जानकारी लेना उचित समझा ना कि लाइन को बन्द कराना,क्या ऐसे प्रकरणों में अवर अभियंता अमृत लाल पाल पर होगी कोई कार्रवाई।
विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र में ऐसी अनगिनत घटनाएं होती रही हैं।परंतु विद्युत विभाग के अवर अभियंता से लेकर कर्मचारियों तक आज तक सबक नहीं लिया और प्रायः इनकी लापरवाही का नतीजा आम गरीब पीड़ित परिवारों को मिलता रहा है उसी का एक नतीजा आज रायबरेली जिले के गुरबख्शगंज पावर हाउस के अंतर्गत हुल्लापुर गांव में बुजुर्गों पति पत्नी की मृत्यु के बाद भी क्या विद्युत विभाग लेगा कोई सबक या फिर यह रामराज्य जारी रहेगा क्या इसी प्रकार विद्युत विभाग लेता रहेगा गरीब परिवारों की जान क्या विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी ऐसे प्रकरणों में अवर अभियंता अमृत लाल पाल पर करेंगे कोई कार्रवाई,या पूर्व की भांति उच्च अधिकारी अपने लाड़ले अवर अभियंता अमृत लाल पाल को एक बार फिर बचाने में पूरा दमखम लगा देंगे।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी