रायबरेली-उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रायबरेली जिले के गोपाल सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल में लोकनिर्माण विभाग द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण और कई योजनाओं का किया शिलान्यास।भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चल रहें विकास कार्यों पर भी चर्चा की, लोकार्पण कार्यक्रम के तत्काल बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ,रायबरेली जिले में बने एम्स में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रायबरेली जिले में पहुंचकर कई योजनाओं का किया लोकार्पण और कई योजनाओं का शिलान्यास और इशारों इशारों में विपक्षी दलों पर निशाना साधने से नहीं चूके फ़िलहाल देखने वाली बात यह होगी कि रायबरेली जिला कांग्रेस पार्टी का गढ़ कहा जाता है लगभग 6 महीने बाद 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाली इसी लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा अहम माना जा रहा है और अब देखना यह है कि कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने का करेंगे काम।और दावा किया कि रायबरेली की पांचों सीटों पर कमल खिलेगा। और आप लोगों से एक बार फिर वादे के साथ कह रहा हूं कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारी मतों से भारती जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी