कासगंज। भारत सरकार के द्वारा संचालित तीन लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से देशभर में सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाएं लोकल स्तर पर नागरिकों तक पहुंच रहे हैं।
सरकारी योजनाएं जैसे – आयुष्मान भारत योजना, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, टेली-लो (कानूनी सलाह), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बैंकिंग सेवाएं, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जीवन प्रमाण पत्र आज सरकारी सुविधाएं नागरिकों तक पहुंच रही हैं।
भारत नेट सीएससी वाईफाई चैपाल योजना के माध्यम से जनपद की सभी ग्राम पंचायतें हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ी जाएंगी। जो कि कासगंज के डीएस लोधी कालेज से सभी ग्राम सभा पंचायतो को कनेक्टिविटी मिलेगी। प्रथम फेस में जनपद कासगंज की 230 ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जा चुका है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरकारी स्कूल, ग्राम पंचायत भवन, कॉमन सर्विस सेंटर, राशन शॉप, आंगनबाड़ी केंद्र, आशा केंद्र आदि सरकारी संस्थानों को निरूशुल्क हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथिश्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, विधायक अमापुर श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक कासगंज श्री देवेंद्र राजपूत, विधायक मरहरा श्री वीरेंद्र सिंह लोधी सीएससी स्टेट मैनेजर श्री दीपांशु यादव जोनल मैनेजर श्री संदीप त्यागी, क्षेत्रीय मंत्री श्री पूर्नेन्द्र सिंह सोलंकी जिला अध्यक्ष कासगंज श्री के पी सिंह सोलंकी, जिला अध्यक्ष श्री संदीप जैन वीएलई डीएस लोधी, पूर्व जिला समन्वयक सीएससी सोमेंद्र सिंह एवं जनपद के समस्त सीएससी वीएलई उपस्थिति रहे।
Contact This News Publisher