कासगंज। केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों की गई वृद्धि के विरोध में गुरुवार को महिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में रसोई गैस के दामों की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई है। राष्ट्रपति के नाम संबोधित सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि पहले से ही खाद्य पदार्थों एवं वस्तुओं पर महंगाई की मार है। ऐसे में रसोई गैस के दामों में वृद्धि कर दी गई है। रसोई का बजट भी गड़बड़ा गया है। कोरोनाकाल में आमदनी नहीं होने की वजह से गैस सिलेंडर के लिए दाम एकत्रित कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। आम व्यक्ति के लिए तो रसोई गैस से खाना बनाना एक स्वप्न के समान लगने लगा है। मांग की गई है कि रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को वापस लिया जाए, जिससे हर महिला के घर में आसानी से चूल्हा जल सके। ज्ञापन देने वालों में महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष दिव्या शर्मा, मीनाक्षी गौड़, कुसुम दिवाकर, अफसाना बेगम, जहीन बानो, नरगिस बानो, महताब, राजिया समेत अन्य शामिल हैं।
Contact This News Publisher