रिपोर्ट: गोविंद कुमार राय
बिहार बेगूसराय बछवारा के कद्राबाद पंचायत के वार्ड संख्या 7 में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में 17 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया! आग इतनी भीषण थी कि लोग घर से एक भी सामान नहीं बचा पाए! लोग किसी तरह से सिर्फ अपना जान बचा पाए अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि लगभग 40 से 45 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गया! लोग यह भी बोले हैं कि लगभग 15 साइकल एवं 10 मोबाइल फोन दो मोटरसाइकिल के साथ साथ लाखों की ज्वेलरी भी जल गया! घर जलने वाले लोगों का नाम इस तरह से है उपेंद्र पासवान अजय पासवान विजय पासवान घूटो महतो रमई थी पंडित संजय पासवान जिलेबी देवी ओपी पासवान उमेश पासवान रंजन पासवान प्रमोद पासवान अजीत पासवान मिथुन पासवान गोविंद पासवान राकेश पासवान ध्रुव पासवान इन सभी लोगों का घर जल गया है! इनमें बहुत सारे विद्यार्थियों का अपना सर्टिफिकेट भी जल चुका है जिसमें पिंकी कुमारी कक्षा 10 अंजली कुमारी रीता कुमारी चंदन कुमार अंचला कुमारी राजीव कुमार गणेश कुमार आंचल कुमारी विनीत कुमार इत्यादि लोगों का सर्टिफिकेट जल गया! लोगों के पास खाने के लिए भी कुछ बचा हुआ नहीं है यहां तक कि अनाज का एक भी दाना नहीं बचा सब कुछ ध्वस्त हो गया पूरी तरह से!घटनास्थल पर 1 दिन बाद पहुंचे बछवारा विधायक श्री सुरेंद्र मेहता जिन्होंने फिलहाल एक चादर अथवा पन्नी लोगों को दिए ताकि लोग किसी तरह पानी के नीचे रह सके! लोगों को खाने पीने में काफी दिक्कतें हैं तथा लोगों को विधायक जी ने यह आश्वासन दिए हैं कि जल्द से जल्द कुछ राहत दिया जाएगा अब देखना है कि गरीबों को क्या मिलता है राहत में!लोगों का कहना यह भी है कि उन लोगों के पास अपना जमीन भी नहीं है जिसमें घर भी बना सकते हैं बहुत ही भयावह स्थिति है वहां का और लोगों का कहना यह भी है कि शासन प्रशासन के तरफ से कुछ भी मदद नहीं दिया गया है अथवा कोई लोग मदद के लिए आए भी नहीं है लोग किसी तरह भगवान के भरोसे जी रहे हैं! लोग किसी तरह बाल बाल बचे!
Contact This News Publisher