रायबरेली-सतांव-रायबरेली जिले के गुरबक्श गंज थाना अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र गुरबक्श गंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओनई पहाड़पुर के पूरे खपरैल गांव में सीमेंट पोल पर चल रही 11000 लाइन मे लगा अर्थिंग वायर में अचानक करंट उतरने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रायबरेली जिले के गुरबख्शगंज पावर हाउस के अंतर्गत पूरे खपरैल गांव में 11000 लाइन का करंट उतरने से एक महिला की मृत्यु हो गई है,मृतक सताना पत्नी रामगुलाम पासी उम्र लगभग 50 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई,सबसे आश्चर्य की बात यह रही कि इतनी बड़ी घटना होने पर ग्रामीणों द्वारा अवर अभियंता को सूचना देने का प्रयास किया गया परंतु गुरबक्श गंज पावर हाउस में तैनात अवर अभियंता अमृत लाल पाल द्वारा फोन उठाना उचित नहीं समझा गया उसके तत्काल बाद एसडीओ हरचंदपुर को भी फोन लगाया गया परंतु उन्होंने फोन लगाना उठाना उचित नहीं समझा क्या अब विद्युत उपकेंद्र गुरबख्श गंज में बिजली कम मौतें ज्यादा बेची जा रही हैं,जबकि आए दिन गुरबख्शगंज पावर हाउस के क्षेत्र में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है,क्या इसी प्रकार विद्युत उपकेंद्र पर बिकती रहेंगी मौतें,ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को सैकड़ों बार अवर अभियंता अमृत लाल पाल के खिलाफ आनंलाईन शिकायत दर्ज कराई गई परंतु विभाग के उच्च अधिकारियों ने अपने लाडले को नए तिकड़म से जीवन दान देते चले आ रहे हैं अब क्या गुरूबक्शगंज पावर हाउस द्वारा बिजली की जगह मौतें देने का काम करेंगे,क्या इसी प्रकार आए दिन क्षेत्र में अवर अभियंता अमृत लाल पाल मौतों के लिए जाना जाएगा, आखिर विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसी अवर अभियंता अमृत लाल पाल से इतनी मोहब्बत क्यों,क्या विद्युत विभाग के पास और कोई अवर अभियंता नहीं है। सैकड़ों शिकायतों के बाद भी इसी अवर अभियंता के सहारे चलाया जाएगा गुरबख्शगंज पावर हाउस, आखिर और कितनी मौतों को जिम्मेदार बनेगा यह अवर अभियंता, अब यह एक नया सवाल बन गया है अब देखना है कि उच्च अधिकारी इस प्रकरण में कितना संज्ञान लेते हैं आने वाला वक्त ही बताएगा?
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी