*रिपोर्ट=गिरवर सिंह ब्यूरो चीफ झांसी**
झांसी के मऊ रानीपुर काशीराम कालोनी की लोगड़िया जाती की महिलाओं ने आज मऊरानीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री मायावती के शाशन काल में मोहल्ला कुरेचानाका स्थित काशीराम आवास कॉलोनी में उन्हें आवास आवंटित किए गए थे। ये परिवार मेहनत मजदूरी करने बाली महिलाएं हैं जब इन लोगों के पति व परिवार के सदस्य मजदूरी करने के लिए बाहर चले जाते हैं तो अकेला देखकर अपराधिक प्रवत्ति के मनचले किश्म के कई लोग आ जाते हैं और बह अश्सलील बातें कर छीटाकशी करते हैं तथा दरबाजो खोलने के लिए दरबजो पर लाते मारकर आएदिन परेशान करते हैं। जिसकी बजह से पीड़ित महिलाएं काशीराम कॉलोनी में स्थित आवासों को छोड़ना चाहते हैं। और हमें सुरक्षित जगह पर आवास हेतु भूमि आवंटित किए जाने की मांग की। उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने लोगड़िया जाती की सभी महिलाओं की समस्या सुनकर उनकी सुरक्षा का और परेशान करने बाले अराजकतत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
Contact This News Publisher