**रिपोर्ट=गिरवर सिंह ब्यूरो चीफ झांसी**
एंकर=गांव के गरीब लोगो को सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊ रानीपुर में इलाज के लिए आने वालेे मरीजों के साथ स्वस्थ्य कर्मियों ,चिकित्सको के द्वारा किस तरह का सलूक किया जाता हैं।तथा उनकी जेब पर डाका डाला जा रहा है ऐसा ही एक मामला आज देखने को मिला। इसकी नजीर बनी पूजा पत्नी महेश निवासी ग्राम खड़ोरा थाना गरोठा ने बताया कि उसका प्रसव सरकारी अस्पताल मऊ मे हुआ था प्रसव मे परेशानी आने पर चीरा लगाकर प्रसव कराया गया इस के बाद में टांके लगाने के नाम पर खाना पूर्ति करते हुए उसी दिन घर जाने को कह दिया 9 सितम्बर को टांके अपने आप टूट गए जब इस बात की शिकायत करने अस्पताल आईं तो यहां तेनात महिला डाक्टर ने अस्पताल की जगह अपने रूम पर बुलाया वहा टांके लगाने के नाम पर 3 हजार रूपए जबरन लेे लिए पीड़ित ने चिकित्सा अधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने भी चलता कर भगा दिया पीड़ित महिला नवजात शिशु के साथ न्याय पाने के लिए दर दर भटकती फिरी लेकिन उसकी पीड़ा किसी ने नहीं सुनी सरकार कितनी भी योजनाएं चलाए लेकिन अधिकारियों के सामने सरकार के आदेश बोन साबित हो रहे हैं पीड़ित दंपत्ति परिवार अपने आपको लुटा हुआ महसूस करते हुए घर वापस चली गई।
Contact This News Publisher