👉संपूर्ण समाधान दिवस पर 51 शिकायतों में मात्र 3 का हुआ निस्तारण
👉 क्या योगी सरकार में कानून व्यवस्था का हो गया पतन
👉 योगी सरकार में या तो फिर अधिकारी कार्य करना नहीं चाहते, या काम करने के लिए उनके पास समय नहीं है
👉 क्या खाकी वर्दी इसी प्रकार बनी रहेगी मखोल
👉 ऐसा प्रतीत हो रहा कि क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के बस में नहीं है थानाध्यक्ष
रायबरेली-महराजगंज-आज महाराजगंज तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय व अपर पुलिस अधीक्षक विश्व जीत श्रीवास्तव ने आए हुए फरियादियों की शिकायतें सुनकर उपस्थित कर्मचारियों अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण के निर्देश दिए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 51 शिकायतें आई जिनमें से तीन शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव को दिए गए शिकायती पत्र में पूरे मुडू मजरे अतरेहता थाना महाराजगंज निवासी नीरज कुमार पुत्र मधुसूदन कोरी ने कहा है कि क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह द्वारा मेरे परिवार के चार लोगों को दबंग प्रतिपक्षी लक्ष्मी वर्मा पत्नी हरीश कुमार वर्मा, व हरीश कुमार वर्मा पुत्र राम अवतार ने गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से विगत 20 दिन पूर्व जमकर मारा पीटा था। तथा जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की एलानिया धमकी दी। जिसमें क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह के निर्देशन पर मुझ प्रार्थी सहित चार लोगों का प्राथमिक उपचार तो करा दिया गया व मेडिकल परीक्षण भी कराया गया लेकिन मुझ प्रार्थी का मुकदमा नहीं लिखा गया। जबकि दबंग प्रतिपक्षी का मुकदमा दिनांक 26 अगस्त को ही लिख दिया गया। जिसमें प्रार्थी व मेरे परीवारी जनों को दबंग प्रतिपक्षीगण आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं। जिसमें क्षेत्राधिकारी महाराजगंज की संलिप्तता पाई जाती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने क्षेत्राधिकारी महाराजगंज को फटकार लगाते हुए कहा कि जांच कर अविलंब पीड़ित का मुकदमा पंजीकृत कर सूचित करें। तो वही राजस्व के 27 पुलिस पुलिस विभाग के 8 विकास के 9 विद्युत 2 अन्य 5 शिकायती पत्र आए। जिसमें 30 शिकायती पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सविता यादव तहसीलदार अनिल कुमार पाठक, क्षेत्रधिकारी रामकिशोर सिंह थानाध्यक्ष बछरावां, थानाध्यक्ष शिवगढ़, वन दरोगा अनुज रंजन सहित अनेक राजस्व निरीक्षक, व लेखपाल मौजूद रहे।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी