सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ,,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ,कृषिमंत्र, सहकारिता मंत्री प्रेम साय टेकाम और अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर भी शामिल हुए । सम्मेलन के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी बिलासपुर प्रवास में आते समय अपने साथ ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक को भी लाये , प्रमोद नायक ने बताया कि दुर्ग से बिलासपुर आते समय सहकारी बैंक सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई ,जिसमे मार्कफेड द्वारा समय मे धान का उठाव न करने के कारण समितियों को हानि होती है क्योंकि धान के वजन में टूटन होता है , टूटन से होने वाली हानि का लाभ समितियों को भी नही मिलता ,जिससे समितियों को नुकसान होता है ,प्रमोद नायक ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस नुकसान का लाभ मार्कफेड की जगह समितियों को मिलनी चाहिए ।ताकि समितियों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके ।
Contact This News Publisher