बिलासपुर 24 सितम्बर 2021। एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा द्वारा परियोजना स्तरीय पोषण अभियान के तहत राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया। इस दौरान 1 से 30 सितम्बर तक मनाए जाने वाले गतिविधियों की प्रस्तुति की गई। जिसमें नगर पंचायत बिल्हा अध्यक्ष श्रीमती जमा बाई कोसले, उपाध्यक्ष श्री नानक रेलवानी, अध्यक्ष प्रतिनिधि धनवा राम कोसले एवं क्षेत्र के सभी पार्षद गण एवं सभापति श्री घनश्याम डहरिया जी,श्री प्रीतम बांधे जी,श्री शत्रुघ्न निषाद जी,श्री सीताराम अग्रवाल जी, श्री ब्रिज नंदन साहू जी, श्री रविशंकर शर्मा,श्री जोगेंद्र सलूजा जी,एवं स्वास्थ्य विभाग से बी पी एम श्री अनिल गढेवाल ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती ऐलेन रोमाना एक्का, श्रीमती सुधा पांडेय,श्रीमती मैक्सिमा केरकेट्टा द्वारा पोषण माह2021 पर विस्तृत जानकारी दी गई। श्रीमती बरखा गुप्ता,श्रीमती सरिता साहू द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई।
इसके पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जमा बाई कोसले,उपाध्यक्ष श्री नानक रेलवानी,श्री घनश्याम डहरिया द्वारा पोषण माह पर विस्तृत प्रकाश डाला। स्वास्थ्य विभाग से बीपीएम श्री अनिल गढ़ेवाल द्वारा विभागीय योजनाओं स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में छत्तीसगढ़ के स्थानीय व्यंजन, रेडी टू ईट व्यंजन, सलाद सज्जा, रंगोली प्रतियोगिता जो कि पोषण माह थीम पर आधारित थी का मूल्यांकन जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया व प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरष्कृत किया गया।हितग्राहियों को पोषण किट वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे परियोजना अधिकारी श्रीमती पूनम कुर्रे द्वारा जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।