बिलासपुर 24 सितंबर 2021। बिलासपुर में कृषि, उद्यानिकी, पशुधन, मछली पालन की विभागीय गतिविधियों की जिला स्तरीय समीक्षा करने के लिए कृषि मंत्री की अध्यक्षता में 29 सितम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में खरीफ 2021 में फसल की स्थिति, उर्वरक गुण नियंत्रण एवं उर्वरको की काली बाजारी के विरूद्ध कार्यवाही, गोधन न्याय योजना में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं विक्रय की स्थिति, धान के बदले अन्य फसल कार्यक्रम की प्रगति, मेंढ़ो पर अरहर उत्पादन के विशेष कार्यक्रम की समीक्षा, राजीव गांधी किसान न्याय योजना में पंजीयन एवं सत्यापन, एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के लंबित कार्यो की समीक्षा, रबी 2021-22 का प्रस्तावित कार्यक्रम, रबी में सरसो, रामतिल, मिलेट्स, चना, मक्का एवं अन्य बीजो के वितरण का कार्यक्रम एवं रबी बीजों की उपलब्धता की जानकारी और कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन विभाग के प्रमुख विभागीय फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।