*दिव्यांग बच्चों को निशुल्क उपकरण वितरण
सोनभद्र ।दिनांक 22 फ़रवरी 2021 को प्राथमिक विद्यालय खैरटिया प्रथम,चोपन के परिसर में विकास खंड चोपन,कोन,नगवां के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क उपकरण वितरित किया गया।उपकरण वितरण कैंप के मुख्य अतिथि ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि समग्र शिक्षा के तहत समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार के अन्तर्गत शिक्षा अपने नजदीकी विद्यालय में पाने का अधिकार है।उनके शिक्षा के अधिकार में दिव्याङ्गता बाधा न बने इस हेतु गत माह 21 जनवरी 2021 को बच्चों का मापन किया गया था।माप व अवश्यतानुसार उपकरण अलिम्को कानपुर द्वारा उपकरण वितरण किया जा रहा है।
कम्प की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि 1 मार्च से विद्यालय खुल रहे है इसमें सभी बच्चे सामान रूप से बिना भेदभाव के शिक्षा ग्रहण करे।यह शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है।
शिक्षा विभाग द्वारा सभी अध्ययनरत बच्चों को निःशुल्क जूता मोजा,यूनिफार्म,स्कूल बैग,पुस्तके आदि उपलब्ध करायी जा रही है।
कैंप का आयोजन ज़िला समन्यवक प्रणति प्रभा सारंगी द्वारा किया गया।आज कैंप में 9 ट्राई साइकिल,5 व्हील चेयर,1सीपी चेयर,1क्रच,8 एल्बो कर्च,13 एम0आर0 किट,01 ब्रेल किट,02 ब्लाइंड स्टीक,03स्मार्ट केन,3 डेजी प्लेयर,2 छड़ी,38 हियरिंग ऐड,05 रोलेटर वितरित किया गया।कैंप में एस0आर0जी0 विद्यासागर ,प्र0अ0 गीता यादव,एवम् आई0टी0 शिक्षक अखिलेश सिंह,आनंद यादव,संजय कुमार यादव,वासिक अहमद,जय प्रकाश,सहित शिक्षक अंजलि उपाध्याय,मुन्नाराम,प्रवीण शर्मा,रमेश जायसवाल सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।