मंसूरचक(बेगूसराय):अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर बिहार राज्य किसान सभा के द्वारा भारत बन्द के समर्थन में फाटक चौक से मुख्य बाजार,बैंक चौक, पेट्रोल पंप,काली स्थान चौक होते हुए फाटक चौक पर प्रतिरोध मार्च सभा में बदल गया जिसको सम्बोधित करते हुए किसान नेता राम नरेश महतो ने कहा कि आज 10महीने पुरा हो गया किसान आन्दोलन का सम्वेदन हीन सरकार किसान वार्ता नहीं कर ही है,जबकि भीषण गर्मी, ठंड और भयंकर वर्षा में भी अपने मांग मनवाने के लिए लगातार दिल्ली बोर्डर पर जमे हुए हैं, जिसमें 600से ज्यादा किसानों ने अपनी शहादत दे दी है।हम मांग करते हैं भारत सरकार से कि जल्द से जल्द तिनों कृषि कानून वापस ले, महंगाई पर रोक लगाओ, पेट्रोल, डीजल,रसोई गैस का बढ़ोतरी दाम वापस ले ।सभा को मुखिया प्रमोद कुमार महतो,निरंजन कुमार ईश्वर, सरपंच परवेज आलम, धर्मेंद्र कुमार महतो, रंजीत कुमार,रंजन कुमार झा, शशिकांत झा तथा कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा अंचलमंत्री रामाधार ईश्वर,बिन्देश्वरी महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Contact This News Publisher