Chunar-Chaturvedi Shruti Vanshidhar.
चुनार। समसपुर स्थित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एवं हॉस्पिटल के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को हॉस्पिटल कैंपस में अपने करियर को लेकर धरना प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने बर्बाद हो रहे करियर को बचाने के लिए इसके पूर्व 6 जुलाई को भी धरना प्रदर्शन किया था। छात्र-छात्राओं द्वारा धरना प्रदर्शन करने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और प्रबंधक से समस्या का निस्तारण करने को कहा था। प्रबंधक द्वारा आश्वासन दिया गया था लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम सामने ना आने पर आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने पुनः बुधवार की दोपहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्र छात्राओं ने निदेशक से वाहन के सामने लेट कर भी विरोध जताया। मौके पर पहुंचे कोतवाल गोपाल जी गुप्ता ने छात्र छात्राओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि बी० ए ० एम ० एस 2018,2019 ? बैच का रजिस्ट्रेशन और वार्षिक परीक्षा नहीं कराई गई। अपेक्स आयुर्वैदिक कॉलेज से हम सभी छात्र छात्राओं को अन्यत्र कॉलेज के लिए ट्रांसफर कर दिया जाए जिससे हम छात्र-छात्राओं का कैरियर बर्बाद होने से बचाया जा सके। मौके पर मौजूद प्रबंधक हिमांशु कुमार द्वारा मामले में बृहस्पतिवार को वार्ता करने का छात्र छात्राओं को आश्वासन दिया गया तब कहीं कोतवाल के समझाने बुझाने पर उन्होंने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
Contact This News Publisher