यूपी केजौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत दरना गांव के समीप स्थित हनुमान मंदिर पर सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा समाजवादी पार्टी के बिधायक शैलेन्द्र यादव,ललई के द्वारा बूथ प्रभारि वह कार्यकर्ताओं की मीटिंग की गईं जहां पर पूर्व मंत्री के द्वारा समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि। भाजपा की सरकार बनने के बाद किसान व गरीब आदमी समाजवादी पार्टी की तरफ़ जाने को मजबूर हो गया है। और कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर 300यूनिट तक बिजली का बिल माफ करेगी समाजवादी पेंशन योजना लागू करेगी युवाओं को 4लाखनौकरी, मुफ़्त शिक्षा की व्यवस्था करने पर जोर देगी।और बीजेपी की सरकार में सब हवा कार्य चल रहा है बीजेपी के कार्यकर्ता केवल झूठ बोलने में माहिर हैं जिन्हें आने वाले समय में जनता उनको जबाब देने के लिए तैयार हैं इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता व सम्मानित लोग उपस्थित रहे। पार्टी कार्यकर्ता, सुबेदार यादव, बृजेश कुमार प्रधान, हौशिला प्रसाद यादव आदिनाथपुर अनिल कुमार पासवान पंकज शर्मा, बिनोद कुमार यादव बूथ प्रभारि लोनिया पट्टी,कृश्नचन्द यादव नरेंद्र पासवान उसरबस्ती आदि सक्रिय कार्यकर्ता गण मौके पर उपस्थित रहे
Contact This News Publisher