यूपी:(बहेड़ी)दिनांक 28 सितंबर को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर प्रथम बार नव नियुक्त ज़िला उपाध्यक्ष तारिक लिटिल के आगमन पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालायें पहना कर स्वागत किया।पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने जिला उपाध्यक्ष तारिक लिटिल को मुबारकबाद देते हुए फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। जिला उपाध्यक्ष तारिक लिटिल ने पूर्व मंत्री अताउर्रहमान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं समाज वादी पार्टी के लिए ईमानदारी और मेहनत के साथ काम करुंगा इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रज़ा खां,जिला उपाध्यक्ष चौ. विजेंदर सिंह,ब्लॉक प्रमुख शेरगढ़ भूपेन्द्र कुर्मी,महासचिव हाशिम अली, कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, अकरम खां,चौ.जितेंद्र सिंह, चौ.धनेश सिंह, इक़बाल टायर वाले,बब्लू, इरशाद अली नेता जी, फुरकान सैफी,शकील कुरैशी,चौ.धीर सिंह,तीर्थ श्रीवास्तव हनीफ प्रधान ,ज़मीर खां, आदि ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया
Contact This News Publisher