बिलासपुर 28 सितंबर 2021/शहरी एवं ग्रामीण विकास खण्ड बिल्हा मंे विद्यार्थी कौशल विकास प्रतियोगिता का आयोजन विकासखण्ड स्तरीय कन्या उ.मा.शाला सरकण्डा बिलासपुर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.के.प्रसाद विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आर.एन.राठौर विशिष्ट अतिथि बी.आर.सी. देवी चंद्राकर के गरिमामयी उपस्थिति में रखी गयी। जिसमें शहरी स्त्रोत केन्द्र के प्राथमिक स्तर पढ़न कौशल में प्रथम कु. सुवकिता गोड़, गणित कौशल में प्रथम दिव्यांशु कोल, पर्यावरण कौशल में प्रथम कु. कल्याणी साहू, हस्तलिखित कौशल में कु. खुशी वर्मा को सम्मानित किया गया ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस के प्रसाद द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में उत्साह वर्धन करता है। कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों की अहम भूमिका है जिसके कारण बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आ रहा है। हमारे शहर में अंग्रेजी माध्यम की स्कूलों की तरह हिन्दी माध्यम खोलने की योजना शासन द्वारा चल रही है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा श्री रघुवीर सिंह राठौर एवं बी.आर.सी. देवीचंद्राकर, संकुल प्रभारी श्रीमती गायत्री तिवारी सभी अतिथियों ने सम्बोधन में विद्यार्थियों के कार्याें को सराहनीय बताया एवं स्वागत भाषण यू.आर.सी. क्रांति साहू ने दिया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में जिला पेडागाजी प्रभारी श्रीमती सुनीता पाण्डेय ने सरस्वती माता की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया। निर्णायक समिति डी.एन.कश्यप, केशव वर्मा, शिवराम कश्यप ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सी.ए.सी. श्रीमती स्मिता शर्मा एवं आभार प्रदर्शन डी.पी. कश्यप ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यू.आर.सी. क्रांति साहू, देवी चंद्राकर, शेषनारायण कुशवाहा, योगेश पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र राय, आशिष वर्मा आदि सभी सी.एस.सी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान किया।