नवा रायपुर ।अपेक्स बैंक की 22 वीं वार्षिक आमसभा आज
दिनांक 30-09-2021 को नवा रायपुर सेक्टर 24 स्थिति प्रधान
कार्यालय के सभागार में आयोजित हुआ। बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2020-21 में बैंक ने 27 करोड़ का लाभार्जन किया है। बैजनाथ चंद्राकर ने बैंक वित्तीय स्थिति प्रस्तुत करते हुए कहा कि अपेक्स बैंक की अंषपूंजी राषि
रूपये 159 करोड़ रक्षित निधियां 388 करोड़ ऋण एवं निधियां रू 2628 करोड़, स्वयं की निधियां राषि रूपये 309 करोड़ है। श्री चंद्राकर ने बताया कि वर्ष 2000 में छीसगढ़ में अपेक्स बैंक की मात्र 3 शाखाएं थी, जो अब बढ़कर 12 हो गई है एवं शीघ्र ही दो नवीन षाखाएं लैलूंगा एवं कुनकुरी में प्रारंभ हो जावेगा । जिसकी अनुमति रिजर्व बैंक से प्राप्त हो गई है। बैंक ने ग्राहक सुविधा को ध्यान रखते हुए आनलाईन बैंकिंग सुविधा एवं आनलाईन
राषि अंतरण की सुविधा प्रारंभ कर दिया है। अपेक्स बैंक की
वाषिक आमसभा में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी आवास संध
के प्रतिनिधि एवं ग्रामीण विधायक, रायपुर सत्यनारायण
छ०ग० राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी स
अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर
के अध्यक्ष पंकज शर्मा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अंबिकापुर
के अध्यक्ष रामदेवराम सचिव सहकारिता छ0ग0षासन से
पी० एस० सर्पराज पंजीयक सहकारी संस्थाएं, छ0ग0 से अपर पंजीयक हितेष दोषी अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक
के०एन०कान्डे |
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के
सीईओ श्री सुनिल वर्मा नागरिक सहकारी बैंक दुर्ग के प्रतिनिधि
श्री रुगटा | नागरिक सहकारी बैंक रायपुर के प्रतिनिधि
आर0के0ठाकुर,महिला नागरिक सहकारी बैंक महासमुंद के प्रतिनिधि श्रीमति अनिता रावटे एवं अपेक्स बैंक कर्मचारी
सहकारी सरख समिति रायपुर के प्रतिनिधि अजय भगत
मौजूद रहें।