बेगुसराय जिला के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में दूसरे चरण में 29 सितंबर को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना कार्य जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति के बज्र गृह में भारी सुरक्षा के बीच आज शुरू हुआ।
काज़ी रसलपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया महन्त श्री श्री प्रणव भारती को छोड़ प्रखंड क्षेत्र के सभी निवर्तमान मुखिया को जनता ने नकार दिया है। वहीं प्रखंड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार तथा उपप्रमुख अजय सिंह को भी जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है।काजीरसलपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया प्रणव भारती हेट्रिक लगाया है।
वहीं प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर पंचायत से रौशन राय, लखनपुर पंचायत से सुरेन्द्र कुमार पासवान, दामोदरपुर पंचायत से राजकुमारी देवी, रसलपुर पंचायत से मुन्ना सहनी,मेंहदौली पंचायत से शिवशंकर महतो, मोख्तियारपुर पंचायत से पुजा कुमारी,कीरतपुर पंचायत से रेणु सिन्हा,तकिया पंचायत से सोनु कुमार तांती,चंदौर पंचायत से अनिल कुमार सिंह,जोकिया पंचायत से रजनीश कुमार को जनता ने मुखिया के रुप में स्वीकार किया है और ये लोग मुखिया पद के लिए निर्वाचित घोषित किये गए हैं।
सरपंच पद पर लखनपुर पंचायत से रामनरेश रजक, महेशपुर पंचायत से लालमुनि देवी, कीरतपुर पंचायत से रेणु देवी, मेंहदौली पंचायत से अरविंद कुमार सिंह चुनाव जीत गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनपुर पंचायत समिति प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या सात से यश कुमार, आठ से पंकज कुमार यादव, महेशपुर पंचायत समिति प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 से शर्मिला कुमारी, चंदौर पंचायत समिति प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 से आनन्दकान्त चौरसिया, कीरतपुर पंचायत समिति प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 से जानकी देवी तथा 18 से पूर्व प्रमुख लालबाबु पासवान, काजीरसलपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 से अनुराग कुमार, तकिया पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 से पुजा कुमारी, मोख्तियारपुर पंचायत समिति प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक से उमेश दास, दो से रामबदन पासवान निर्वाचित घोषित किये गये हैं।
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में दो जिला परिषद की सीट संख्या चार और पांच है। क्षेत्र संख्या चार से राजद नेता दिनेश चौरसिया ने निवर्तमान जिला पार्षद रामसोगाथ साह को उक्त सीट से शिकस्त दी है। वहीं जिप क्षेत्र संख्या 5 से पूर्व जिला पार्षद रामप्रकाश पासवान निर्वाचित घोषित किये गये हैं। उन्होंने लोजपा नेता अनिल पासवान को हराया।
मतगणना शाम तक चल रहा था।जीते हुए उम्मीदवार के समर्थको में जहां खुशी का माहौल है। अपने नेता को फूल माला पहनाकर,अबीर-गुलाल लगा कर जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए जुलूस निकाल रहे थे। वहीं हारे लोगों में मायुसी छायी हुई है।