उत्तर प्रदेश के (बहेड़ी) विधानसभा में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान जी के नेतृत्व में तहसील परिसर में कई घंटे तक धरना दिया गया। उसके बाद उपजिलाधिकारी बहेड़ी धरना स्थल पर आये तब उन्हें महामहिम राष्ट्रपति भारत के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टोनी औरउसके पुत्र आशीष मिश्रा एवं जो अन्य आठ लोग इन के साथ थे उन लोगों के द्वारा किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ाकर उन्हें कुचल कर मार दिया और 8 किसानों की मृत्यु व सैकड़ों किसान घायल हो गए। और किसानों से मिलने जा रहे समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया और किसानों से मिलने जाने नहीं दिया गया समाजवादी पार्टी की मांग है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टोनी व उसके पुत्र आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिख जेल भेजा जाए और मृतक किसानों के आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तुरंत इस्तीफा दे। उप जिलाधिकारी बहेड़ी को ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने मृतक किसानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
Contact This News Publisher