By- Chaturvedi Shruti Vanshidhar.
मनु भाकर की अगुआई में भारत ने रविवार को आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक और दो रजत पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके साथ ही मनु भाकर ने अपना टूर्नामेंट में तीसरा स्वर्ण पदक जीतकर स्वर्णिम हैट्रिक पूरी की।
भारत में 10 मीटर एयर पिस्टल की स्पर्धाओं में क्लीन स्वीप किया, जिसमें मिक्सड, महिला एवं पुरुष टीम चैंपियनशिप शामिल हैं, जबकि पुरुषों कि 10 मीटर राइफल टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता। भारत के नाम पर अब छह स्वर्ण, छह रजत और दो कांस्य पदक हो गए हैं। अमेरिका 4 स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक लेकर दूसरे स्थान पर है। मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्सड टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीतने के बाद रिदम सांगवान और शिखा अग्रवाल के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में सोने का तमगा जीता। भारत में स्वर्ण पदक के मुकाबले में बेलारूस को 16-12 से हराया। नवीन, सरबजोत सिंह और शिवनगर वालों की पुरुष टीम ने भी बेलारूस को 16-14 से पराजित करके सोने का तमगा हासिल किया।
इससे पहले पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत को रजत पदक मिला। हंगरी ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम को फाइनल में बेलारूस से टक्कर मिली, वहां उनका प्रदर्शन अत्यंत ही प्रशासनिक था। तथा भारतीय निशानेबाजों ने मैच अपने नाम कर लिया। पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में भी भारतीय निशानेबाज बेलारूस की चुनौती से पार पाने में सफल रहे तथा उनका प्रदर्शन भी रोमांचिक रहा।
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत की निशा कंवर, जीना खिट्टा और आत्मिका गुप्ता शुरुआती क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रही।
Contact This News Publisher