बिलासपुर 05 अक्टुबर 2021/ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री तन आरोग्य डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने की अवधि को 31 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी च्वाईस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। नागरिकांे से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी च्वाईस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, सिम्स, जिला अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्हा, मस्तुरी, कोटा, तखतपुर, गौरेला पेण्ड्रा में क्रियाशील राशन कार्ड आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर पूर्णतः निःशुल्क आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन करा सकते है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 में संपर्क कर सकते है।