बिलासपुर पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि वे पार्टी में अपना नबर बढ़ाने के लिए लखनऊ और दिल्ली जाकर नाटक कर रहे है। वे उप्र में अतिथि है और उन्हे संवैधानिक पद पर होने के नाते कानून व्यवस्था की स्थिति की अच्छी जानकारी है इस लिहाज से उन्हे उत्तर परदेश नही जाना चाहिए मगर उन्हें तो आला कमान से अपना नंबर बढ़वाना है। श्री पांडेय ने प्रदेश सरकार पर 1500 करोड़ से भी अधिक का चावल घोटाला करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में है। इस संदर्भ में 7 और 8 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा तो वही 11 और 12 अक्टूबर को विधानसभा स्तर पर सभी राशन दुकानों के सामने भाजपा नेता धरना प्रदर्शन कर लोगो को जागरूक करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने पत्रकार वार्ता के दौरान चावल घोटाले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि आगामी 7 और 8 अक्टूबर को प्रदेश के सभी राशन दुकानों में जाकर भाजपा द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। केंद्र सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए नवंबर महीने तक 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने की योजना बनाई थी। हर राशन दुकान में प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल देने की घोषणा की गयी है। लेकिन यहां राज्य सरकार द्वारा कहीं 3 किलो तो कहीं 2 किलो चावल दिया जा रहा है। ऐसा कर ना सिर्फ केंद्र की योजना को पलीता लगाया गया बल्कि 1500 करोड़ से अधिक का चावल घोटाला किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल के समय देश के अस्सी करोड़ लोगों को सूखा राशन उपलब्ध कराया। यह ऐतिहासिक है लेकिन प्रदेश की भूपेश सरकार ने मौके पर भी लोगों से वादाखिलाफी की और उनके हिस्से का चावल नेता डकार गए। सबके के लिए 5 किलो राशन देने की घोषणा की थी लेकिन राज्य सरकार द्वारा एक व्यक्ति को 10 किलो, दो व्यक्ति को 20 किलो और 3 या उससे अधिक व्यक्ति वाले परिवार को 35 किलो राशन दिया जा रहा है। इससे अधिक संख्या वाले परिवार के हिस्से का राशन चावल घोटाले की भेंट चढ़ गई। इसलिए इस मुद्दे को सड़क पर आकर उठाया जायेगा । जिसके तहत आगामी 7 और 8 और 11 और 12 अक्टूबर को यह प्रदर्शन किया जाएगा। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि प्रदेश मे भीषण समस्याएं हैं। कवर्धा दंगे की आग में जल रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने आलाकमान को खुश करने के लिए उत्तर प्रदेश के एयरपोर्ट पर जमीन पर बैठकर तमाशा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास ड्रामा के अलावा कुछ नहीं रह गया है इसलिए उनकी नेता रेस्ट हाउस में झाड़ू लगा रही है , मुख्यमंत्री एयरपोर्ट के फर्श पर बैठे कर फोटो सेशन करा रहे है। उन्होंने आगे कहा कि जनता यह सब समझती है इसीलिए देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी खत्म होने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। पार्टी में परिवारवाद पर भी उन्होंने कटाक्ष किया।
Contact This News Publisher