Contact This News Publisherवाराणसी – भूमिका उपाध्याय
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुँचे चुके हैं। तय समय पर उनका हेलीकाप्टर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर उतरा। यहां उनकी आगवानी जन प्रतिनिधियों और ज़िले के आला आधिकारियों ने की। मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुँचे हैं। मुख्यमंत्री पुलिस लाइन से सर्किट हाउस के लिए निकल चुके हैं, जहां वो ज़िले मे हो रहे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर विश्वनाथ मंदिर मे दर्शन पूजन के साथ ही साथ विश्वनाथ कारीडोर के कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस मे विश्राम करेंगे।
अगले दिन गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संपूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम मे पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्रालय की तरफ से आयोजित नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में उनके साथ भारत की पैराओलम्पियन दीपा मेहता भी हिस्सा लेंगी।
मुख्यमंत्री यहीं से 20 कोरोना वैक्सीनेशन एक्सप्रेस वैन का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे। मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रमों के मद्देनज़र अला अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।