उत्तर प्रदेश के विधानसभा (बहेड़ी) में दिनांक 15 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर पूर्व मंत्री अताउर्रहमान के समक्ष बड़ी तादाद में मौर्य समाज के लोगों ने भाजपा को छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व मंत्री अताउर्रहमान
ने मौर्य समाज के सभी लोगों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।और कहा कि आप सभी लोग समाज वादी पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करें।और 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम करें। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके कैलाश बाबू मौर्य ने कहा कि बहेड़ी भाजपा विधायक ने मेरे साथ बेईमानी करके मुझे चुनाव हरवाया
है।अब हम सभी मौर्य समाज के लोग एक जुट होकर बहेड़ी विधानसभा से अताउर्रहमान को भारी मतों से विजयी बना कर विधायक बनाने का काम करेंगे।