रायबरेली- उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री और हरचंदपुर विधान सभा क्षेत्र से विधायक रहे शिव गणेश लोधी के पुत्र राहुल लोधी ने बीजेपी छोड़ सपा का दामन थाम लिया है। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी है। वही बीजेपी को लगातार झटके लग रहे है। बीजेपी छोड़ कर अपने समर्थकों के साथ राहुल लोधी ने सपा की सदस्यता ग्रहण की है।
आपको बतादे कि राहुल लोधी के पिता शिवगणेश लोधी कांशीराम के साथ 1989 में बहुजन समाज पार्टी से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। 1996 में बहुजन समाज पार्टी से सतांव विधान सभा के विधायक चुने गए थे। बसपा सरकार ने इन्हे राज्यमंत्री बनाया गया था। इसके बाद इन्होंने बसपा पार्टी छोड़ दी थी। 2002 में लोकजन शक्ति पार्टी की टिकट पर लड़े और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए थे। 2007 में कांग्रेस से दोबारा विधायक बने। 2012 में कांग्रेस के टिकट पर फिर से चुनाव लड़े लेकिन सपा के सुरेंद्र विक्रम सिंह से हार गए। 2017 में बीजेपी में शामिल हुए। उसके पश्चात उनकी बहू कंचन लोधी ने बीजेपी से हरचंदपुर विधानसभा में चुनाव लड़ा। तब से राहुल लोधी लगातार बीजेपी में रहकर कार्य रहे। परंतु विधानसभा चुनाव के 6 महीने पहले राहुल लोधी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली। जिससे बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा। क्योकि हरचंदपुर विधानसभा में राहुल लोधी का एक बड़ा जनाधार है। जोकि अब सपा की ओर मुड़ जाएगा। पूर्व विधायक एवं मंत्री शिव गणेश लोधी के पुत्र राहुल लोधी द्वारा जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी से किनारा करते हुए समाजवादी पार्टी के सदस्यता लेना कहीं ना कहीं राजनीति के दृष्टिकोण से भारतीय जनता पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है और अब ऐसा लग रहा है कि रायबरेली जिले की हरचंदपुर विधानसभा सीट में कांटे की टक्कर हो सकती है जबकि हरचंदपुर विधानसभा में पिछड़ी जाति की संख्या अधिक होने के कारण पिछली जाति का कैंडिडेट का विजई होना लगभग तय माना जा रहा है। परंतु अब कांग्रेश के गढ कहीं जाने वाली रायबरेली जिले की हरचंदपुर विधानसभा में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के बीच होना लगभग तय हो चुका है और क्षेत्र में कौतूहल का विषय बन गया है हां यह जरूर है कि अब जिस वक्त और समय का लोगों का इंतजार था आज वह वक्त आ भी गया है और लोगों ने वर्तमान सरकार की कार्यशैली से भी अंदाजा लगा कर अब विपक्षी मजबूत पार्टी पर ही दिमाग लगाना शुरू कर दिया है।राहुल लोधी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में वह 2017 से लगातार योगदान दे रहे थे परंतु सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली पार्टी में उन्हें व उनके समाज के लोगो को कोई सम्मान नही मिला। और अब समाजवादी पार्टी में शामिल होकर रायबरेली की सभी छ: विधान सभाओं में जीत दिलाने का कार्य करेंगे। और निश्चित ही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी