यूपी (मऊ): यूपी के मऊ जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत मे गुरुवार की शाम करीब 6 बजे पूर्व राज्य सभा सांसद माननीय सालिम अंसारी ने दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना । उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी की रणनीति पर अपने मित्र व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी परवेज अहमद से चर्चा की । उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बात- चीत करते हुए कहा कि वे चुनाव की तैयारी मे जुट जायें । इस अवसर पर उन्होंने केंद्र व राज्य की सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल हो गयी है । महंगाई, बेरोजगारी, भ्रस्टाचार आदि मुद्दों पर सरकार को घेरते हुये दो हजार बाइस मे बहन कुमारी मायावती की सरकार बनने का दावा किया । उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी की सरकार भाजपा से बेहतर । उन्होंने बातों बातों मे गठबंधन की सरकार बनने का संकेत दिया । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी श्री परवेज अहमद नगर पंचायत की समस्याओं पर चर्चा किये । परवेज अहमद ने कहा की नगर की सम्मानित जनता का प्यार व विश्वास मुझ पर है । आगामी नगर पंचायत चुनाव मे चिरैयाकोट की जनता मुझे नगर अध्यक्ष के रूप मे देखना चाहती है । उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर वह चुनाव मे विजयी होते हैं तो नगर मे बिजली, पानी,सड़क, स्वास्थ्य हर तरह की समस्याओं को दूर कर विकास कार्य को गति देने का काम करूँगा । इस अवसर पर डॉ सरफराज खान उर्फ लल्लन, अरिफ खान, सुनील राव, नौसाद कुरैसी, गुड्डू खान, राजू खान, अमिर खान, कौसर अली,जियाउद्दीन खान, सुनील सिंह,सुशील चौरसिया आदि उपस्थित रहें ।
Contact This News Publisher