गांधी जी आचरण आधारित शिक्षा पर जोर देते थे : डॉ.आरसी पांडेय।
बेल्डिंग की दुकान से चोरों ने लाखों का सामा किया पार पुलिस जांच में जुटी।
गरीब हो या हो धनवान सबको शिक्षा एक समान
सभी धर्म में सबसे पहले शिक्षा सीखने पर ज़ोर :— रागनी सोनकर ।
बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के डॉ शैलेन्द्र यादव शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष (कार्यवाहक) बने
आगामी त्यौहारों एवं जनपद में कानून व शांति व्यवस्था सहित अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा की गई समीक्षा बैठक-

प्राइवेट स्कूल के प्रधानाध्यापक में छात्र को छज्जे से लटकाया

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

मीरजापुर। जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल को बच्चे के ऊपर इतना गुस्सा आया कि वह कक्षा 4 में पढ़ने वाले छात्र को स्कूल की पहली मंजिल के बारजे से नीचे उल्टा लटका दिया। प्रिंसिपल द्वारा किये गए इस हरकत से स्कूल में पढ़ रहे अन्य छात्र सहम गए।

अहरौरा के सद्भावना स्कूल का मामला

वाइरल फ़ोटो अहरौरा थाना क्षेत्र के डीह गांव में स्थित सद्भावना स्कूल का बताया जा रहा है। स्थानीय गांव के लोगों में स्कूल के प्रिंसिपल की इस हरकत को लेकर काफी गुस्सा है। स्थानीय लोगों ने इस प्रकार के दंड दिए जाने की कड़ी निंदा की है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर बालक की चंचलता से अध्यापक के हाथ से उसका पैर छूट जाता तो सिर के बल गिरने से उसकी मौत भी हो सकती थी।

कुछ लोग फ़ोटो वाइरल होने के बाद विद्यालय भी पहुंचे, लेकिन तब तक गेट पर ताला बंद हो चुका था।

प्रिसिंपल ने मानी अपनी गलती

सद्भावना स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधक मनोज विश्वकर्मा से जब इस पूरे मामले को लेकर बात कई गई तो उन्होंने बताया कि बच्चा पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा था।

जिसके बाद उस बच्चे पर गुस्सा आ गया। फोटो शोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद माना कि यह उनकी गलती है। इस प्रकार दंड उसे नहीं देना चाहिए था।

जिलाधिकारी ने दिया मुकदमा दर्ज कराने का आदेश

जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार ने अध्यापक द्वारा छात्र को उल्टा लटकाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराने का आदेश, बेरहम शिक्षक पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश, खंड शिक्षा अधिकारी जमालपुर अरुण कुमार सिंह ने दी तहरीर, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद जागा महकमा, मुकदमा अपराध संख्या 104 /21 धारा 352 506 भा0द0वी0 व 75 जेजे एक्ट 2015 बनाम मनोज कुमार विश्वकर्मा उपरोक्त की धारा में पंजीकृत किया गया।

Contact This News Publisher
WhatsApp Image 2022-06-10 at 4.49.04 PM
सुनील कुमार

सुनील कुमार

Dist. Bureau Chief Mirzapur U.P.

ads

  • Trending
  • Comments
  • Latest

Welcome Back!

Login to your account below

Create New Account!

Fill the forms below to register

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.