लखनऊ। मड़ियांव थानाक्षेत्र में स्थित कैरियर डेंटल मेडिकल कॉलेज में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति सोनी की बृहस्पतिवार दोपहर संदिग्ध हालात में छात्रावास की चौथी मंजिल से गिर गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, कैरियर डेंटल मेडिकल कॉलेंज में बीडीएस छात्रा ज्योति छात्रावास की चौथी मंजिल पर रहती थी। वह बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2.30 बजे अचानक बॉलकनी से नीचे गिर गई। वहां मौजूद कॉलेज के कर्मचारी व सहपाठी गंभीर हालात में ज्योति को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, शुरूआती पड़ताल में हादसा लग रहा है। अभी परिवारीजन नहीं आए हैं। परिवारीजनों के आने केबाद जो तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अभी प्राप्त समाचार के अनुसार परिजनों ने एफआईआर दर्ज करा दिया है,ज्योति वर्मा के भाई हरिमोहन वर्मा ने हमारे संवाददाता से बताया कि मेरी छोटी बहन जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों मे 25 फरवरी 2021 को लखनऊ स्थित कैरियर मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में मृत्यु हो गयी… वो उसी कॉलेज की BDS की || yers ki छात्र थी… कॉलेज प्रशासन बहुत सी बाते स्प्ष्ट नही कर रहा है.. पूरा कॉलेज प्रशासन मामले को रफा दफा करने में लगा है. मौक़े पर कॉलेज प्रशासन ने बताया कि हमारे यहाँ हॉस्टल में सीसी टीवी कैमरा नही लगा है, बहुत सी बाते यह संदेह कर रही है उसकी बहन की मृत्यु एक हत्या है. जिसका जिम्मेदार कैरियर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ही है, कॉलेज के मालिक इकबाल अली समाजवादी पार्टी के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री थे, उन्हे उन्ही के सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनकी गलत गतिविधियों के कारण मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था, अभी हाल में ही पिछले हफ्ते इकबाल अली और उनके पिता अस्मत अली पर गैंगस्टर भी लगा है, इकबाल अली एक भू माफिया भी है, उसपर अनगिनत मुकदमे पहले से ही दर्ज है और कितनी बार जेल जा चुका है, पूर्व मंत्री का स्थानीय थाने पर दब दबा बरकरार है जिससे ये भी हो सकता है की वो पुलिस की विवेचना को प्रभावित कर सकते है हरिमोहन वर्मा ने कहा कि उनकी बहन बहुत ही खुश दिल और सकारात्मक सोच वाली थी पूरे परिवार को उस पर अभिमान था उन्होंने सरकार से #न्याय की मांग करते हुए अपने मोबाइल नंबर जारी किया कि कोई भी मामले में कोई जानकारी इन नंबरों पर और मणियांव थाना लखनऊ को दे सकता है 9322525220, 945221016, 6398529918, 8176893877
Contact This News Publisher