बेगूसराय सदर प्रखंड अंतर्गत रामकुमारी अयोध्या लॉ कॉलेज में मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। वही प्राचार्य रामलोचन सिंह ने बताए मूट कोर्ट एक वास्तविक अदालत का अनुकरण करने जैसा ही होता है, जहां विधि के छात्रों को वास्तविक अदालत में होने वाली कार्यवाही को उसी रूप में एक मॉडल की तरह समझाया जाता है, इसमें विधि के छात्र भाग लेते हैं, और वास्तविक अदालत की प्रक्रिया और उसकी गतिविधियों को सीखते हैं। इसमें पार्टियों के बीच एक काल्पनिक विवाद पर काल्पनिक सुनवाई और सबूत पेश किये जाते हैं, जिससे छात्रों को अदालतों की प्रक्रिया प्रयोगात्मक तरीके से समझ में आ सके। ज्यादातर, लॉ के कॉलेज में मूट कोर्ट आयोजित किए जाते हैं, जहां छात्रों से वकील और जज के रूप में कानून के क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ाने की उम्मीद की जाती है। वही शिक्षक मणिभूषण कुमार ने बताया कि मूट कोर्ट हर छात्र को करना जरूरी है। वही छात्र राजेश कुमार, अर्जुन कुमार, रेहाना प्रवीण,साँची प्रीति, आकांक्षा भारद्वाज, कुमार शुभम,नूरजहां, पुरुषोत्तम, मुकुल समेत दर्जनों से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
Contact This News Publisher