यूपी (मऊ): यूपी के मऊ जनपद के चिरैयाकोट नगर क्षेत्र व आस- पास के ग्रामीण क्षेत्रों में डाला छठ पर्व बड़ी ही धूम- धाम से मनाया गया । व्रती स्त्रियाँ देर तक जल में खड़ी होकर सूर्य के अस्त होने की प्रतीक्षा करते हुए सूर्य वंदना करती रहीं । महिलाओं ने अपने पुत्र की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखकर अस्त होते सूर्य को दूध व जल से अर्घ्य देकर सूर्य देवता को नमस्कार किया । मान्यता है कि छठ व्रत रखने से पुत्र की आयु लंबी होती है । इस दौरान घाटों पर बाजे व डी जे पर छठ गीतों को बजाया जा रहा था । दौरान विभिन्न स्थानों पर घाटों पर भीड़ लगी रही । नगर में खाकी बाबा की कुटी पर छठ माता की प्रतिमा की स्थापना चेयरमैन प्रतिनिधि राम प्रताप यादव द्वारा किया गया । वहीं नासिरपुर गाँव मे पोखरे के किनारे वेदी बनाकर नासिरपुर , सिकंदरपुर, तिवारीपुर, आदि गाँव की व्रती स्त्रियाँ करीब चार बजे से ही घाट पर हाथों मे प्रसाद से भरी सुपेली लेकर जल में खड़ी हो कर सूर्य वंदना करती रहीं। छठ माता के इस पावन पर्व को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बड़े ही हर्षोउल्लाश के साथ मनाया जा रहा है । जिसमे कर्मी, सुलतानीपुर, सरसेना, भटौली, मिर्जापुर, भिखमपुर, राजापुर, इब्रहिमचक, तेनुआ, महामूदवां, आदि स्थानों पर छठ पूजा बड़े ही धूम धाम से अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ देकर मनाया गया । इस दौरान घाटों पर भक्तों की भीड़ लगी रही ।
Contact This News Publisher