यूपी (मऊ): यूपी के मऊ जनपद के विधानसभा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना (सु०) से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सिकन्दर प्रसाद के नेतृत्व में शनिवार को प्रियंका गांधी के निर्देश पर भाजपा भगाओ, मंहगाई हटाओ राज्य व्यापी प्रतिज्ञा पद यात्रा मुगलानी बाबा की मजार गालीबपुर से निकाली गई। विशाल पद यात्रा को मुख्य अतिथि जिला महासचिव व विधानसभा प्रभारी अनिल जायसवाल ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया। यह पद यात्रा मुगलानी बाबा की मजार से शायान ट्रेडर्स, गालिबपुर मुस्लिम बस्ती व दलित बस्ती होते हुए अलाउद्दीनपुर,नरौनीपुर,बसारतपुर से मड़ैया चट्टी तक लगभग 12 किमी चलकर मड़ैया चट्टी पर आकर नुक्कड़ सभा परिवर्तित हो गई। पद यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर से ग्रामीणों को पार्टी की प्रतिज्ञाओं के विषय में विस्तारपूर्वक बताया जा रहा था तथा लोगों को प्रतिज्ञाओं की प्रतियां भी बांटी गई। नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता रानीपुर ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सिकन्दर प्रसाद ने कहा कि भाजपा की सरकार में मंहगाई चरम पर है। मंहगाई हटाने के लिए भाजपा को सत्ता से बाहर करना होगा। कांग्रेस पार्टी ने ग्यारह प्रतिज्ञाएं किया है। जिन्हें उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा। जिसके अनुसार सरकारी बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा,हर वर्ष महिलाओं को तीन गैस सिलेंडर भरा हुआ मुफ्त दिया जायेगा। इसी तरह से किसानों, छात्राओं, बिजली उपभोक्ताओं,आशा बहुओं के लिए की गई कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं को गिनाया। वहीं वीरेन्द्र कुशवाहा ब्लाक अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना ने कहा कि यह सरकार सिर्फ लोगों को गुमराह करती है। विकास के झूठे दावे करती है। संजय सिंह ने कहा कि इस सरकार से त्रस्त होकर आज सभी लोग कांग्रेस की ओर देख रहे हैं। अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी। इसी क्रम में हकीम शाहआलम खान, नागेन्द्र पाण्डेय, वीरेन्द्र चौहान, उमाशंकर सिंह दाढ़ी, अजय साहू, वीरेन्द्र तिवारी, रमाशंकर चौहान आदि लोगों ने सभी को संबोधित किया। इस अवसर पर गोपाल दूबे, राजेन्द्र त्रिपाठी,धनंजय कुमार, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,रामजीत, राजा राम, कैलाश,मुकेश कुमार, कन्हैया, तीर्थराज, शंकर राम,चंपा देवी, विद्यावती देवी,कु० विभा,बिलावती, मीना आदि सैकड़ों लोग पदयात्रा तथा नुक्कड़ सभा में शामिल रहे।
Contact This News Publisher