थाना बहेड़ी #bareillypolice द्वारा वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश, चार अभियक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गयी 14 अदद मोटर साईकिलें बरामद कर चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण क्षेत्र के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बहेडी के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 01.03.2021 को SHO पंकज पंत के नेतृत्व में व0उ0नि0 श्री मनोज कुमार मिश्रा द्वारा हमराही पुलिस कर्मियो की मदद से शेरगढ रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान चार अभियुक्तो को 1. दिनेश कुमार पुत्र | राममूर्ति लाल जाति गंगवार निवासी इटौआ धुरा थाना बहेड़ी जिला बरेली 2. संतोष पुत्र चन्द्रसैन जाति गंगवार निवासी फरीदपुर जागीर थाना भोजीपुरा जिला बरेली 3. दानिश पुत्र छोटे शाह निवासी इटौआ धुरा थाना बहेडी जिला बरेली व 4. ललित उर्फ लालता पुत्र चेतराम जाति गंगवार निवासी ग्राम इटौआ धुरा थाना बहेड़ी जिला बरेली को चोरी की दो मोटर साइकिलों के साथ चक तिराहा, शेरगढ़ रोड़ से समय 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया, जिनसे की गयी पूछताछ में जगंल ग्राम इटौआधुरा नदी के पास स्थित अभियुक्त दिनेश उपरोक्त के गन्ने के खेत से बहेडी क्षेत्र व आसपास से चोरी की गयी 12 मो0सा0 (कुल 14 अदद मोटर साइकिल) बरामद करायी गयी। उपरोक्त मो0सा0 में 06 मो0सा0 थाना बहेडी के विभिन्न वाहन चोरी के मुकदमे से सम्बन्धित है। जिसके सम्बन्ध में थाना बहेड़ी पर मु0अ0सं0 122/2021 धारा 41/102 CRPC व 420/411/413/414 IPC पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:
1. दिनेश कुमार पुत्र राममूर्ति लाल जाति गंगवार निवासी इटौआ धुरा थाना बहेड़ी जिला बरेली
2. संतोष पुत्र चन्द्रसैन जाति गंगवार निवासी फरीदपुर जागीर थाना भोजीपुरा जिला बरेली 3. दानिश पुत्र छोटे शाह निवासी इटौआ धुरा थाना बहेडी जिला बरेली 4. ललित उर्फ लालता पुत्र चेतराम जाति गंगवार निवासी ग्राम इटौआ धुरा थाना बहेड़ी जिला बरेली
प्रकाश में आया:
1. संजीव पुत्र इन्द्रमणि गंगवार निवासी इटौआ धुरा थाना बहेड़ी जिला बरेली
बरामदगी:
1. मो0सा0 स्पेलन्डर प्लस काली रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 25CF 4424 सम्बन्धित मु0अ0स0 62/21 थाना
बहेडी बरेली
2. मो0सा0 स्पेलण्डर प्लस काली नं0 UP 22 AB 3501 सम्बन्धित मु0अ0सं0109/21 थाना बहेडी
3. मो0सा0 स्पैलण्डर प्लस काली नं0 यू0पी० 25 बी0बी0 6010 सम्बन्धित मु0अ0सं0 114/21 थाना बहेडी
4. मो0सा0 स्पेलण्डर प्लस काली नं यू0पी0 25 बी0डब्लू 5220 सम्बन्धित मु0अ0स0 116/21 थाना बहेडी 5. मो0सा0 स्पेलण्डर प्रो0 काली नं0 यू0पी0 25 ए0वाई0 5793 सम्बन्धित मु0अ0स0 117/21 थाना बहेडी
6. मो0सा0 एचएफ डीलक्स नं0 काली न0 यू0पी0 25 बी0एस0 2475 सम्बन्धित मु0अ0स0 120/21 थाना बहेडी
7. मो0सा0 स्पेलण्डर प्लस सिल्वर नं0 यू0के004 एल0 5925 चे0नं0 MBLHA10EZBHH67583, इ0नं0
HA10EFBHH65685
8. मो0सा0 सीडी डान काली न0 यू0पी0 32 ए0वाई0 9850 , चे0नं0 03L27F18127 व इ0न0
03L27E36089
9. मो0सा0 डिस्कवर काली न0 यू0पी0 25 एफ 8520, चे0नं0 MD2DSJNZZPCE50041 इ0न0
JNGBPE59197
10. मो0सा0 प्लेटिना काली नं0 यू0के0 04 एफ 1248 , चे0नं0 MD2DDDZZZPPB17232 इ0न0
DUUBPB17204
11. मो0सा0 स्पेलण्डर प्लस सिल्वर नं यू0ए0 01 4236, चे0नं0 04G16F41159 इ0नं004L15E41091
12. मो0सा0 स्पेलण्डर प्लस काली नं0 यू0पी0 25 ए0बी0 0834, चे0नं0 MBLHA10EJ8HGO 9382 इ0नं0 HA10EJOHE 58682
13. मो0सा0 प्लेटिना काली नं0 यू0पी0 22 पी0 6493, चे0नं0 MB2DDDZZZSPM16508 इ0नं0 DUUBSM47635
14. मो0सा0 मेहंदी कलर मोडिफाईड बिना नम्बर व चेसिस नं0 व इन्जन नं० स्पष्ट नही है।
पंजीकृत अभियोगः
1. मु0अ0सं0 122/2021 धारा 41/102 CRPC व 420/411/413/414 IPC थाना बहेड़ी बरेली बरेली
2. मु0अ0स0 62/21 धारा 379/411 भादवि थाना 3. मु0अ0स0 109/21 धारा 379/411 भादवि थाना बहेडी बरेली
बहेडी
4. मु0अ0स0 114/21 धारा 379/411 भादवि थाना बहेडी बरेली 5. मु0अ0स0 116/21 धारा 379/411 भादवि थाना बहेडी बरेली
6. मु0अ0स0 117/21 धारा 379/411 भादवि थाना बहेडी बरेली 7. मु0अ0स0 120/21 धारा 379/411 भादवि थाना बहेडी बरेली
पुलिस टीमः
1. प्रभारी निरीक्षक पकज पंत
2. व0उ0नि0 श्री मनोज कुमार मिश्रा
3. उ0नि0 श्री सुनील कुमार भारद्वाज
4. उ0नि0 श्री अमित कुमार
5. आरक्षी 1239 बिट्ट सिंह
6. आरक्षी 3061 अंकुर कुमार 7. आरक्षी 1777 योगेश चाहल
प्रभारी निरीक्षक थाना – बहेडी, जनपद – बरेली
Contact This News Publisher