यूपी के विधानसभा(बहेड़ी)में बड़ी तादात में मौर्य समाज के लोगे ने पूर्व मंत्री अताउर्रहमान को दिया समर्थन मौर्य समाज की बैठक में सपा के जिला अध्यक्ष अगम मौर्य ने और अताउर्रहमान ने कहा कि भाजपा के शासन में बेरोजगार लोग और युवा लोगो को नॉकरी नही भाजपा के शासन में महिलाये बच्चियां सुरक्षित नही हैं इस सरकार में गुंडा राज चल रहा हैं जिला अध्यक्ष अगम मौर्य ने कहा कि मौर्य समाज हमेशा से भाजपा को वोट देता चला आया हैं लेकिन भाजपा सरकार ने मौर्य समाज के लोगो को सम्मान और हिस्सेदारी नही दी उन्होंने मौर्य समाज के लोगो से अपील की हैं की हैं कि 2022 के चुनाव में मजबूती के साथ बहेड़ी विधानसभा से अताउर्रहमान को भारी मतों से विजयी बनाए जिससे कि बहेड़ी विधानसभा के लोगो का विकास हो सके इस दौरान पूर्व मंत्री अताउर्रहमान के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की पार्टी में शामिल होने बाले लोगों को पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने पदाधिकारियो को फूल माला पहनाकर स्वागत किया इस मौखे पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी विधानसभा कोसा अध्यक्ष हरस्वरूप जिला सचिव राजू मौर्य धर्मवीर मौर्य संतोष मौर्य भवानी शंकर मौर्य आकाश मौर्य अंकुर मौर्य केपी मौर्य भगवान सरन मौर्य सोमसिंह मौर्य वीरपाल पाल मौर्य कमल मौर्य चंदर सेन मौर्य मंगलसेन मौर्य हरप्रसाद मौर्य पियारे लाल मौर्य राजेश मौर्य राकेश मौर्य छेदा लाल मौर्य आदि भारी तादाद में लोग मौजूद रहे।
Contact This News Publisher