रायबरेली-हरचन्र्दपुर-रायबरेली जिले के हरचंदपुर विकासखंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं और मेरा पंचवटी परिवार क्षेत्र के विकास और सम्मान के लिए समर्पित रहता है। कोई ऐसा गांव नहीं जहां मेरी सेवा के निशान ना हो।मैंने बिना भेदभाव के हर जाति धर्म का सम्मान और सहयोग किया है। श्री सिंह ने कहा कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद, विधायक या भारतीय जनता पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता को किसी जाति धर्म से कोई भेदभाव नहीं करता है लेकिन जब आप भारत पाकिस्तान मैच में भारत की हार पर खुश होते हो,भारत के सैनिकों की शहादत पर खुश होते हो तो निश्चित तौर पर यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। जो भारत में रहता है भारत से प्रेम करता है राष्ट्र की खुशी में खुश और राष्ट्र के दुख में दुखी होता है वहीं हमारा है बस यही भारतीय जनता पार्टी का सिद्धांत है। ग्राम पंचायत अड़ोबर, मझिगवां राव मझिगवां करन, चौहनिया में पानी की टंकी, इंटरलाकिंग मार्ग युवाओं को स्टेडियम सहित करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया व वृद्ध, विधवा, असहाय गरीब लोगों को साड़ी व कंबल वितरण किया जिस पर क्षेत्र की जनता ने श्री सिंह के प्रति आभार व आशीर्वाद दिया। जिला संयोजक चुनाव प्रबंधन विभाग राज कुमार सिंह जी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की पहचान ताजमहल नहीं है अब उत्तर प्रदेश की पहचान अयोध्या, मथुरा, काशी है।समाज वादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश जी का जिन्ना प्रेम फैजाबाद पसंद करता है और हम सनातनी प्रभु श्रीराम जी की जन्मस्थली को अयोध्या नाम से सुखद अनुभूति महसूस करते हैं। आज हिंदी हिन्दू हिंदुस्तान के इतिहास का गौरवशाली दिन है जब काशी में भारत देश का प्रधानमंत्री मां गंगा के आंचल में स्नान कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करेगा। आज तक कांग्रेस, सपा बसपा ने अलग अलग कोरिडोर बनाये होंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने बाबा काशी विश्वनाथ जी कोरिडोर का निर्माण करवाया। कार्यक्रम का संचालन मुन्ना पांडे ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चौहनिया, ग्राम प्रधान अड़ोबर, ग्राम प्रधान मझिगवां राव, ग्राम प्रधान मझिगवां करन, क्षेत्र पंचायत सदस्य बउव्वा भदौरिया, मोनू भदौरिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश सिंह, राजू श्रीवास्तव, देशराज चौधरी सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी