समस्तीपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि शराब के सेवन से दो सौ तरह कि बीमारियां होती है। शराब बन्दी से बिहार में टूरिज्म बढ़ा है, बहुत से घरों में खुशहाली भी आईं है। जीविका दीदी शराबियों, बाल विवाह उन्मूलन और दहेज प्रथा कि कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाएं। शराब बन्दी अभियान में अगर कोई गड़बड़ी करता है तो उसको घेरकर नारे लगायें, उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या पुलिस अधिकारी गड़बड़ी करेगा तो उसे हवालात का हवा खाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान के तहत गुरुवार को शहर के पटेल मैदान में जीविका दीदी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जितनी मौते गम्भीर बिमारियों से होती है उससे ज्यादा मौत अकेले शराब पीने से होती है, यह डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट है। नितीश कुमार ने शराब बन्दी कि वकालत करते हुए कहा कि लोग शराब के नशे से दूर रहें तो उसकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और उनका परिवार भी खुशहाल रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कोई शराब का सेवन करता है उसे बिहार आने कि जरुरत नहीं। शराब बन्दी के बाद भी बिहार में दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे जबसे सेवा का मौका मिला है मैंने बिहार के विकास के लिए हर चुनौती पर कार्य किया। पहले लोग शाम होते ही घर से बाहर नहीं निकलते थे लेकिन आज बदलाव साफ दिखाई दे रहा है तथा आप सभी के सहयोग से बिहार समावेशी विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। सी एम ने कहा की हमने महिलाओं कि मांग पर ही प्रदेश में शराब बन्दी को लागू किया तथा 2017 व 2018 में इसके खिलाफ मानव श्रृंखला नहीं बनाई। जिसमें आप सभी ने हमारा भरपूर साथ दिया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह और दहेज उन्मूलन को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह करने से तरह तरह कि परेशानियां होती है,
बेटियों को जिंदगी बर्बाद हो जाती है। किसी भी सूरत में बाल विवाह मत करने दीजिए। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कोरोना वायरस के नये वैरियंट ओमीक्रान के कारण फिलहाल प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लगाने से साफ इंकार किया है। उन्होंने कहा कि यहां अभी नाईट कर्फ्यू लगाने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है। श्री कुमार ने कहा कि देश में कोविड संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। ओमीक्रोन वैरियंट के भी मामले कई राज्यों में सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण का दौड़ कबतक चलेगा यह कोई नहीं जानता है। ऐसे में संक्रमण के पूरी तरह खत्म होने तक मास्क और कोविड गाईड लाईन का पालन करते रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अकारण घर से बाहर नहीं निकले। बिहार में टेस्टिंग को भी बढ़ाया गया है। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अभी तक यहां नये वैरियंट ओमीकरोंन का मामला नहीं मिला है। सभा को विजय कुमार चौधरी, महेश्वर हजारी, सम्राट चौधरी, लेशी सिंह आदि ने किया।