बिलासपुर 06 मार्च 2021। संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग द्वारा हाल ही में लिखित शोध पुस्तक ’छत्तीसगढ़ रू इतिहास और संस्कृति’ को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शिक्षा शोध लेखन पर उत्कृष्ट शोध के लिए एक लाख रुपये का पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया है।
आकाशवाणी बिलासपुर द्वारा डॉ. अलंग के छत्तीसगढ़ पर शोध व लेखन के उत्कृष्ट कार्य पर आधारित इन्टरव्यु लिया गया है। जिसका प्रसारण कल 7 मार्च को रात्रि 9 बजे किया जाएगा। यह इंटरव्यू ख्यात आलोचक, शोध कर्ता और साहित्यकार प्रोफेसर रमेश अनुपम द्वारा लिया गया है और छत्तीसगढ़ पर डॉ. संजय अलंग के सामाजिक-आर्थिक अर्थात् जनता के लेखन पर वृहत चर्चा कर नए शोध और अनुसंधान पर प्रकाश डालने की कोशिश की गई है।
यह प्रसारण आकाशवाणी बिलासपुर से 103.2 मेगा हर्ट्ज और मोबाइल फोन पर आकाशवाणी के एप्प NewsOnAir पर सुना जा सकता है।