यूपी(मऊ):यूपी के मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाने की पुलिस को हत्या के प्रयास में वांछित को गिरफ्तार करने मे मंगलवार रात कारीब सवा दो बजे तब सफलता मिली जब वह दोस्तों से मिलने के बाद कहीं भागने की फिराक में था । गिरफ्तार आरोपी सोनू यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी ग्राम- अब्दोपुर, थाना- चिरैयाकोट, जनपद- मऊ स्थानीय थाना क्षेत्र के यहियाचक मे विगत 21 जनवरी को हुए गोली कांड के आरोपीयों मे से एक है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर व तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। जिसके संबंध में क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया कि 21जनवरी को शाम को लगभग चार बजे नन्दू यादव की दुकान मे सर्वेश यादव पुत्र स्व.सुरेश यादव निवासी ग्राम- बस्ती चक थाना-चिरैयाकोट, जनपद- मऊ को जान मारने की नीयत से राकेश यादव, सोनू यादव,तथा अमरजीत यादव ने दो गोली मारे थे। जिसके संबंध में पीडित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें से एक आरोपी सोनू यादव पुत्र कमलेश यादव को निवासी अब्दोपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात को लगभग सवा दो बजे मनाजित बाई पास रोड आशिर्वाद मैरेज हॉल के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वाहन संख्या यूपी 54 एन 0305 व 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उक्त घटना में प्रयुक्त तीन आरोपियों के विरुद्ध पच्चीस- पच्चीस हजार रुपए का इनाम पुलिस ने घोषित किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल बृजेश यादव, गोकर्ण यादव, अशोक गोंड तथा चालक ओमप्रकाश राय तथा लखनऊ एसटीएफ टीम प्रभारी प्रमोद कुमार वर्मा व ओमप्रकाश शामिल रहे।