बेगूसराय! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रस्तावित बेगूसराय में 26 फरवरी को समाज सुधार अभियान कार्यक्रम को लेकर पन्हास के आईटीआई के मैदान में इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है! सीएम 26 फरवरी को जीविका की दीदियों से रूबरू होंगे! सीएम के कार्यक्रम में बेगूसराय व खगड़िया जिला के लगभग 1500 से 2000 के बीच जीविका की दीदियां कार्यक्रम में शामिल होंगी! कोविड को लेकर सीएम का कार्यक्रम बेगूसराय जिला में पिछली बार स्थगित हो गया था! जिसके कारण पुनः सीएम का यह कार्यक्रम समाज सुधार अभियान में राज्य में पूर्ण नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह मुक्ति हेतु यह समाज सुधार अभियान को लेकर फिर बिहार में सीएम का कार्यक्रम चल रहा प्रशासनिक स्तर पर सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर दिन-रात चल रही है! पन्हास आईटीआई के मैदान में दो हेलीपैड बनाए गए हैं ! सीएम के कार्यक्रम को लेकर भव्य मंच का निर्माण व मंच के सामने में विशाल पंडाल का निर्माण जीविका की दीदियो को बैठने के लिए बनाया गया है ! सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे! इस कार्यक्रम के दौरान संभावना जताई जा रही है कि सीएम बेगूसराय सर्किट हाउस में भी कुछ देर के लिए पहुंच सकते हैं ! इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पन्हास कार्यक्रम स्थल से लेकर बेगूसराय सर्किट हाउस तक सड़क के दोनों तरफ सुरक्षा को लेकर बांस और बल्ला लगाया जा रहा है! जहां पर भारी संख्या में पुलिस की भी तैनाती की जाएगी!!डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि समाज सुधार अभियान के दौरान सीएम सिर्फ जीविका की दीदियो के साथ ही संवाद करेंगे! उन्होंने बताया कि सीएम के कार्यक्रम में कई अधिकारी भी शामिल होंगे!
Contact This News Publisher