कोयलसा विकास खंड के मिझुरी गांव के लोगों ने शनिवार को राजीव पटेल के नेतृत्व में जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। मिझुरी गांव जाने के वाली सड़क एक किलोमीटर तक जर्जर है। ग्राम प्रधान ने खड़ंजा तो कराया है लेकिन ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। समाजसेवी राजू पटेल ने बताया कि शेरवां से हमारे गांव की दूरी लगभग एक किमी है। बारिश के दिनों में सड़क पर पानी भर जाता है। यह मार्ग प्रशासन और जनप्रतिनिधि की उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। लगभग 40 वर्षों से इस रोड के निर्माण की बात की जा रही है लेकिन ना तो प्रशासन द्वारा रोड बनवाया गया ना ही सपा के वरिष्ठ नेता मंत्री बलराम यादव ने ध्यान दिया। कई बार विकासखंड कोयलसा के खंड विकास अधिकारी व एसडीएम बूढ़नपुर से भी गुहार लगाई लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान प्रमोद यादव उर्फ मुन्ना ने बताया कि यह समस्या बहुत पुरानी है। इसके लिए कई प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को दिया लेकिन सड़क नहीं बनाई गई। ग्राम सभा में धन अभाव के कारण ग्राम प्रधान निधि से यह कार्य कर पाना बड़ा ही असंभव है। एसडीएम नवीन प्रसाद ने बताया कि मामला काफी पुराना है और बड़ा ही खर्चीला है। इस मुद्दे को चुनाव में हल कर पाना संभव नहीं है लेकिन हम ग्रामीणों से बात करेंगे। इस समस्या को शीघ्र ही निस्तारण अपने स्तर से करेंगे। इस मौके पर राम सुधा वर्मा, उदय राम, बाबा रामधनी वर्मा, अखिलेश वर्मा, संपत्ति वर्मा, गुरु प्रसाद वर्मा, शिव प्रसाद वर्मा, रण विजय वर्मा, हरकेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
Contact This News Publisher