मुंबई और दिल्ली में रहकर कर काम करने वाले पूर्वांचल के लोग होली में घर आने के लिए विभिन्न ट्रेनों में आरक्षण करा रहे हैं लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। मुंबई से आने वाली लोक मान्य तिलक (गोदान एक्सप्रेस) तथा दिल्ली से आजमगढ़ आने वाली कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन में वेटिंग की सूची काफी लंबी है। ऐसे में होली पर लौटने वालों को आरक्षण नहीं मिल पा रहा है। होली को लेकर अभी से लोग लौटने लगे हैं। इनमें से कुछ लोग विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए भी आ रहे हैं। होली पर लोग घर पहुंच सकें, इसके लिए फरवरी के शुरुआत से ही आरक्षण कराया जाने लगा है। अब स्थिति यह है कि दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद व कोलकाता से आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। यही हाल इधर से जाने वाली ट्रेनों का है। घर आए यात्रियों की वापसी के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण वह अन्य शहरों से वह दूसरे ट्रेनों के टिकट बुक करा रहे हैं। महानगरों के लिए चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग की सौ के करीब है। कंफर्म सीट न मिलने के कारण टिकट दलालों का सहारा लेना पड़ रहा है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली से आजमगढ़ को आने वाली कैफियात एक्सप्रेस, आनंद बिहार एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस व मुंबई से आने वाली गोदान एक्सप्रेस और सूरत से आने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में वेटिंग की लंबी लिस्ट है। यह हाल अप व डाउन दोनों ट्रेनों में है। कैफियार एक्सप्रेस ट्रेन में 15 मार्च को 102 वेटिंग, 16 मार्च को 148, 17 मार्च को 92 आरएसी व 18 मार्च को 65 आरएसी है।