विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने केे लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी विधान सभाओं में मतदाता जागरूकता निकाली जा रही है। बैनर, पोस्टर और हाथों में मेहंदी लगाकर उहें मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसके क्रम में बुधवार को भी जिले के कई विधान सभा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। अंबारी संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल के बच्चों व शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता और सीओ गोपाल स्वरूप बाजपेयी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्र वोट फार यूपी, छोड़कर सब काम काज सबसे पहले करें मतदान, जागो मतदाता जागो, जाति पर न धर्म पर बटन दबेगी कर्म पर आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पुलिस हर कदम पर आप के साथ खड़ी है। रैली में सोहराब सिद्दीकी, प्रधानाचार्य साबिर हुसैन, सिद्दीकी, आराधना शुक्ला, सुमन सिंह, कृष्णा यादव, अरविंद मौर्य रणबीर सिंह, रीतलाल आदि रहे। सगड़ी संवाददाता के अनुसार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजमतगढ़ से बुधवार को छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर पूरे नगर पंचायत अजमतगढ़ का भ्रमण करते हुए पुन: विद्यालय परिसर में आकर खत्म हो गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य चंदा सिंह, आशा राय, अनुपमा सिंह, सुनिती यादव, सरिता राय व सूर्यभान आदि लोग मौजूद थे। सरायमीर संवाददाता के अनुसार पंचायत इंटर कालेज के छात्रों ने ला्ेगों को मतदान के प्रति जागरूकता करने के लिए रैली निकाली। इस अवसर पर नागेंद्र सिंह, राम नगीना यादव, कृष्ण कुमार यादव, राम अधार यादव, सूर्य भान मौर्य, गणेश विश्वकर्मा, अशोक कुमार मौजूद थे ।
Contact This News Publisher